.. साटिन और शिमर बॉर्डर वाली.शिफान की प्लेन साड़ी.. वेलवेट पर सीक्वेंस वर्क का ब्लाउज एक शादी में जाने के लिए आधुनिक फैशन के हिसाब से सामान्य सा dress up है पर इसकी जो खासियत है वह यह कि यह एक whatsapp boutique से खरीदी गयी है ….

…..whatsapp boutique येconcept ज़रा नया और आकर्षक है ना!! Whatsapp पर कई तरह के ग्रुप्स हैं जो कई विषयों और गतिविधियों से सम्बंधित हैं आप सब भी आये दिन ऐसे groups के members बनाये जाते होंगे लेकिन Royal chiffon अपने आप में एक boutique है जिसमे group admin सुन्दर साड़ियां , सलवार कमीज, डिज़ाइनर dresses , accessories और भी कई तरह के items के photographs price के साथ पोस्ट करतीं हैं और जिस group member को जो भी चाहिए अपनी पसंद के उस सामान की कीमत बताये गए बैंक अकाउंट में जमा कर देने पर समान कुरियर से उस तक पहुँच जाता है…..न स्टॉक रखने की झंझट न पूरे समय की व्यस्तता और 24 घंटे आर्डर लेने देने की सुविधा…ऐसी महिलाएं जो कुछ काम तो करना चाहती हैं लेकिन घर से बाहर जाना या पूरे समय की व्यस्तता नहीं चाहतीं उनके लिए यह व्यवसाय का एक सुविधाजनक तरीका है….

……तकनीक और समय का इससे बेहतर सदुपयोग क्या हो सकता है…बहुत खूब Prerna Gautam 🙂